Haryana Top10: कलायत में आज निकाली जाएगी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा, मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कमलेश ढांडा करेंगी शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 05:46 AM (IST)

डेस्क: कैथल के कलायत विधानसभा में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी द्वारा  शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा शामिल होंगी। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

 हादसे में नहीं खुले मर्सिडीज-बेंज GLX के एयर बैग, ओह्म सिने गार्डन के मालिक ने कंपनी को भेजा कानून नोटिस 

 सिरसा के प्रमुख फिल्म थिएटर ओह्म सिने गार्डन के मालिक पंकज खेमका ने दुर्घटना के दौरान मर्सिडीज-बेंज गाड़ी का एयर बैग नहीं खुलने पर सवाल उठाया है। उन्होंने मर्सिडीज-बेंज कंपनी, जर्मनी और उसकी भारतीय उपकंपनी, डीलरशिप बर्कले मोटर्स, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया और सड़क परिवहन और राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय को कानूनी नोटिस दिया है। 

जिलाधीश ने नूंह कर्फ्यू में 12 अगस्त को दी ढील, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक आवाजाही पर रहेगी छूट 

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने आज नूंह में धारा 144 के तहत नए आदेश पारित किए हैं। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जिले में 12 अगस्त को आवाजाही पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक छूट दी गई है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश भी दिए हैं।  

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगाई रोक, कल होने थे मतदान 

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कल होने वाले चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।  चुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी थी। डब्लूयएफआई के चीफ बनने के चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और संजय सिंह हैं। 

रेलवे लाइन के पास बने पार्क में मिला अज्ञात युवक का शव, पत्थर और डंडों से मारकर की गई हत्या 

रोहतक रेलवे लाइन के पास पार्क में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी पत्थर व लाठियां मारकर हत्या की गई है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। 
 

हिंसा से चर्चा में आए नूंह के लिए अच्छी खबर, नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों के चलते आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला नूंह की डेल्टा रैंकिंग 30वे पायदान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा और कृषि और जल संसाधन आदि में बड़े पैमाने पर सुधार कर लोगों को लाभ देना है।   

सड़क पर बैठे सांड से टकराया बाइक चालक, पलटी खाकर रोड की दूसरी साइड गिरा युवक, हुआ घायल

आए दिन आवारा पशुओं के सामने आने से हादसे होते रहते है जहां रेवाड़ी जिले में सड़क पर बैठे सांड के कारण बड़ा हादसा हो गया। सांड बिल्कुल फुटपाथ से सटकर बैठा था। बाइक चालक को पता ही नहीं चला और उसकी बाइक सीधे उससे टकरा गई। 

सोनीपत में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, बेसुध हालत में खेतों में पड़ी मिली मासूम

सोनीपत जिले में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। वह गांव के बाहर खेत में बेसूध हालत में पड़ी मिली। उसके कपड़े खून से सने हुए थे। परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  

Independence Day 2023: हरियाणा में 75 जगह होगा ध्वजारोहण समारोह ,CM फतेहाबाद में फहराएंगे तिरंगा 

आजादी के अमृत महोत्सवकाल में हरियाणा में 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस पर हर्षोल्लास, जोश और उत्साह एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहांं बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस दिन रोहतक में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manoht lal)फतेहाबाद में ध्वजारोहण (Flag Hosting) करेंगे।

Haryana Nuh Voilence: हिंसा में झुलसे नूंह में आज से खुले स्कूल, पूरी तरह से बस सेवा हुई बहाल 

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद से बंद स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को खोले जाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी। 

ED ने 21 घंटे तक खंगाले गोपाल कांडा के घर में दस्तावेज, कुछ दिन पहले एयरहोस्टेस सुसाइड केस से  हुए थे बरी 

एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम ने हरियाणा लोकहित पार्टी(Haryana Lokhit Party) के मुखिया व सिरसा से विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के गुडग़ांव घर व दफ्तर पर की गई रेड में करीब 21 घंटे तक दस्तावेज खंगाले। बुधवार की सुबह शुरु हुई ईडी की रेड वीरवार की अल सुबह करीब तीन बजे तक चली। इस दौरान ईडी की टीम ने गोपाल कांडा की संपत्ति का ब्योरा खंगाला।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static