किसानों के दिल्ली कूच से पहले Shambhu Border सील, पंजाब-हरियाणा के बीच अंबाला से ट्रैफिक बंद...खोदी घग्गर नदी
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 02:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा सहित 26 किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है।
बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगा पूरी तरह सील कर दिया गया है। प्रशासन ने घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया है। उसके अंदर भी खुदाई की जा रही है ताकि किसान ट्रैक्टरों से उसके जरिए न निकल सकें।
- दिल्ली कूच को लेकर टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस अलर्ट पर है। बैरिकेड्स और क्रेन खड़ी कर दी गई हैं। अभी बॉर्डर बंद नहीं किया गया है। DCP जिमी चिराम ने बॉर्डर का जायजा लिया।
- लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह पैदल ही बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं।
- पंजाब और हरियाणा के बीच चलने वाली सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)