दुबई की मैजिस्टक इन्वेस्टमेंट कंपनी के सीईओ शेख माजिद राशिद अल मौल्ला ने मनोहर लाल से  की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 08:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा और दुबई के बीच व्यापारिक रिश्तों की नई नींव तैयार की जा रही है। विश्व के सबसे रईस और व्यापारिक घरानों में शुमार दुबई के शाही परिवार को हरियाणा की भूमि अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए माफिक नजर आ रही है। इसी के चलते दुबई की मैजिस्टक इन्वेस्टमेंट कंपनी के सीईओ, यूनाईटेड अरब शेख मजीद अल मौला ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक व शाही परिवार के बेटे शेख माजिद राशिद अल मौल्ला ने आज चंड़ीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी और शेख माजीद के साथ पहुंचे ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीओओ डाक्टर कबीर भी विशेष रुप से मौजूद रहे। प्रदेश सरकार और प्रिंस माजिद के बीच सकारात्मक तरीके से संपन्न हुई बैठक में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई है।

शेख का मानना है कि दुबई  पूरी दुनिया में डिजिटल पूंजी के रूप में अव्वल है, साथ ही पूरी दुनिया के सामने दुबई एक आदर्श बन कर भी सामने आएगा. बिना कागज के काम काम को आसान बनाने के साथ बाकी झंझटों से भी दूर रखेगा, इसी प्रकार दुबई के साथ हमारी मैजेस्टिक फैमिली का हिस्सा बनने पर भी मिलेंगी कई आकर्षक सुविधाएं , जैसे कि  इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट , एजुकेशन प्लेटफार्म, महिलाओं के लिए नियो बैंकिंग ,जिससे महिलाएं भी फाइनेंसियल इंगेजमेंट में सक्रिय हो सकें।  

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static