शिवसेना हरियाणा प्रदेश प्रमुख हरकेश शर्मा ने लगया कोविड-19 का टीका, जनता से की ये अपील

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : शिवसेना हरियाणा प्रदेश प्रमुख हरकेश शर्मा ने कोविड-19 का टीका लगवाया और हरियाणा प्रदेश की जनता से अपील की कि वह तुरंत कोविड-19 इंजेक्शन लगवाए ताकि जो इस समय हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से जनता में हाहाकार मचा हुआ है और सैकड़ों की तादाद में लोग मर रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी को हराने के लिए कोविड-19 इंजेक्शन लगवाना बेहद जरूरी है। हरकेश शर्मा ने जनता से यह भी अपील की ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं और लोगों से सामान्य दूरी बनाए रखें। घर पर पहुंचकर साबुन से हाथों को अवश्य धोते रहें। आप भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। जिस तरह से पूरे देश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है और रोजाना 2 लाख मरीज एक-एक दिन में आ रहे हैं यह देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

हरकेश शर्मा ने हरियाणा सरकार से मांग की पूरे प्रदेश में रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाकर मार्केट और गलियों को पूरी तरह से सेनाटाइज किया जाए। जो लोग बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और जनता को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए हरियाणा सरकार को चाहिए की कोविड-19 इंजेक्शन के लिए बाजार के प्रधानों से संपर्क करके बाजारों में भी इंजेक्शन लगाए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 इंजेक्शन लगवा सके शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोविड-19 की व्यवस्था स्कूल और कॉलेज में ही की जानी चाहिए ताकि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस समय देश में कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शर्मा ने कहा कि देश में इस समय जो आपदा आई हुई है कुछ लोग ऐसे समय में कालाबाजारी कर रहे हैं जिनमें प्रमुख दवाई विक्रेता, राशन विक्रेता, प्राइवेट हॉस्पिटल वाले जनता को लूटने में लगे हुए हैं। सरकार को चाहिए कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और प्राइवेट अस्पताल जो इस समय कोरोना महामारी में मरीजों से ज्यादा पैसे वसूल कर रहे हैं और उनको लूटने का कार्य कर रहे हैं इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static