अंबाला में SHO ने दुकान के बाहर रखा सामान गिराया, रैक को मारी लात... घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:45 AM (IST)
अंबाला : अंबाला छावनी के राय मार्केट क्षेत्र में एसएचओ सुरेन्द्र दुकान के बाहर रखे सामान को लात मारते हुए नजर आया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं एसएचओ ने कहा कि कहने के बाद भी दुकानदार सामान नहीं हटा रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इलाके में निरीक्षण के दौरान राय मार्केट पहुंची। इसी दौरान एक दुकान के बाहर सामान रखा हुआ था। जिसे एसएचओ ने बिना किसी चेतावनी के सामान पर लात मारकर उसे सड़क पर बिखेर दिया। जिससे दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं था।दुकानदारों ने बताया कि यदि कोई गलती थी, तो उन्हें समझाया जा सकता था। वहीं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से न केवल उनका नुकसान हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)