अभय चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने दिए सिक्योरिटी बढ़ाने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 02:06 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को झटका लगा है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अभय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार को आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि जैन परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो विधायक की सुरक्षा बढ़ाई जाए। 

बता दें कि कुछ दिन पहले अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसे भी नजरंदाज कर दिया गया। इस कारण अभय चौटाला ने 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने या उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static