निर्माणाधीन मकान की गिरी शटरिंग, दबने से हुई श्रमिक की मौत
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 12:01 PM (IST)

झज्जर : शहर की झज्जर चुंगी के पास शनिवार शाम को निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने का मामला सामने आया है जिसके नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान किसी सरकारी विभाग के अधिकारी का है।
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई विक्रम राय मजदूरी करता था। उसके चार बच्चे हैं। उसने बताया कि वह सूत मिल के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। शनिवार को अचानक उसके ऊपर शटरिंग गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया था, जिसका आज पोस्टमार्टम होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)