प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ने वाले सतनाम सिंह की PUNJAB KESARI से खास बातचीत (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 08:20 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को अंबाला में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। इस दौरान निहंग सिख सतनाम सिंह जो अपने घर को लौट रहे थे, उन्हें प्रदर्शनकारियों ने रोका और उनके साथ बदतमीजी से पेश आए। इससे परेशान होकर सतनाम सिंह ने कार से उतरकर बदतमीजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तलवार लेकर दौड़ा लिया था। इसको पंजाब केसरी टीवी ने प्रमुखता से दिखाया, और यह वीडियो वायरल हो गया। अंबाला के रहने वाले सतनाम सिंह और उनकी बीवी ने कहा कि उन्हें बिलकुल भी डर इस दौरान नहीं लगा क्यूंकि ऊपर वाला उनके साथ था।


एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में दलित समुदाय के प्रदर्शन के बीच अंबाला के रहने वाले सतनाम सिंह की बहादुरी चर्चा का विषय हर तरफ बनी हुई है। उनकी वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं और एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें गाली दे दी, जिसके बाद सतनाम सिंह ने तलवार के साथ उनके पीछे भागे, जिन्होंने उन्हें गाली दी थी। सतनाम सिंह भारतीय फौज में रह चुके हैं। उन्होंने कहा उन्हें किसी ने गाली दी इस कारण उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने उनका विरोध किया।

 उन्होंने कहा उनकी किसी से जातीय लड़ाई नहीं है, इसलिए किसी से डर भी नहीं लगा। उनकी पत्नी भी इस दौरान साथ थी जिन्होंने विरोध के तरीके को गलत कहा और कहा विरोध और तरीको से भी हो सकता है किसी को परेशान करके विरोध नहीं होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static