मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सादगी, शताब्दी ट्रेन में सवार हो कर पहुंचे दिल्ली

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : समय-समय पर अपनी सादगी का प्रमाण देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फिर से बड़े नेताओं खास तौर पर विपक्षियों के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शताब्दी से दिल्ली तक की यात्रा की। वह देर शाम रवाना हुए। उनकी रवानगी के वक्त मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर डॉ तरुण भंडारी भी उनके साथ मौजूद थे। 

PunjabKesari

दरअसल लगातार लंबे समय से चल रहे मौसम खराब खास तौर पर कोहरे और धुंध की वजह से मुख्यमंत्री कुछ अरसे से लगातार रेल मार्ग से दिल्ली के लिए आवागमन कर रहे हैं। इस बारे बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना था कि शताब्दी में भी दिल्ली पहुंचने के लिए लगभग सवा घंटे का समय लगता है। जबकि बाय एयर जाने के लिए भी नियमों का पालन करने तथा पहुंचने तक का इतना ही समय खराब होता है और उसमें रोजमर्रा के कार्य भी बाधित होते हैं। वहीं दूसरी तरफ गहरे कोहरे और धुंध की वजह से अधिकांश फ्लाइट भी रद्द हो रही है। मुख्यमंत्री समय-समय पर कभी बस, कभी ट्रेन, कभी मोटरसाइकिल और कभी साइकिल पर यात्रा करते हुए देखे जाते रहे हैं।

वाया ट्रेन सफर जनता के दुख दर्द को जानने का एक अच्छा माध्यम : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ट्रेन का सफर अन्य माध्यमों से कहीं ज्यादा सुविधाजनक भी है तथा इस दौरान रास्ते में मिलने वाले आम आदमियों के दुख दर्द को जानने का भी एक अच्छा मौका मिलता है और मौके पर उनका समाधान भी किया जा सकता है। क्योंकि वाया एयर मोबाइल बंद रहते हैं और दिन भर के पेंडिंग काम भी पूरे नहीं हो पाते। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद में बुधवार को होने वाली ग्रीवेंसिस कमेटी की मीटिंग में भी लोगों लोगों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात के 1 दिन के कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से वह अगले समय वापस लौटेंगे। बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की शताब्दी में यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की कई दर्जन महत्वपूर्ण फाइल भी लेकर गए हैं और यात्रा के दौरान उन्होंने जनहित के कई कार्यो का निपटारा भी किया। यानि एक पल भी जनहित के कार्यों से दूर न रहने वाले मुख्यमंत्री लगातार जन समर्पित भावना से लगे रहने वाले शख्स हैं। उनकी सादगी उनकी विचारधारा को प्रदर्शित करने के लिए काफी है।


जनहित के कार्यों में देरी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : मनोहर लाल

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात समिट में इंटरप्रेन्योर और देश-विदेश के बड़े इन्वेस्टर्स भी होते हैं और दूसरे देशों से आए लोगों से एक अच्छी मुलाकात का भी यह अच्छा अवसर होता है और बहुत सी मुलाकातें हैं जो लंबे अरसे से पेंडिंग होती हैं वह भी इस दौरान कर ली जाती हैं। गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले इस कार्यक्रम में एचएसआईआईडीसी के एमडी यश गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर भी सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में पहुंच रहे हैं। एचएसआईआईडीसी विभाग के लोगों ने विषय बनाया है कि नए इन्वेस्टर अधिक से अधिक हरियाणा में कैसे आए इस पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अफ्रीका के लोगों ने पहले कहा था कि हरियाणा के किसान अगर उनके देश आना चाहे तो वह आ सकते हैं। अफ्रीका को हरियाणा के किसानों की जरूरत है। रोजगार के नाते से भी इसमें डिमांड रहती है और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से जरूर से भी पूरी होती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम विंडो में पहुंचने वाली शिकायतों और सूचनाओं में से जनहित से जुड़ी बातों पर जल्द से जल्द कार्यवाही होने को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा उठाए जाने वाली इन बातों पर काम करना ही जरूरी नहीं बल्कि यह समयबद्ध होना चाहिए, यह हमारा लक्ष्य है और जनता की उम्मीदें हमसे जुड़ी है। इसलिए इन कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए। 


कांग्रेस को बपौती मानने की बजाय पार्टी के लिए काम करना चाहिए हुड्डा को : मनोहर लाल

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा न टायर्ड न रिटायर्ड के बयान दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को बापोती माने यह कतई ठीक नहीं है उन्हें पार्टी के लिए मेहनतसे  कार्य करना चाहिए। जेपी नड्डा के हरियाणा दौरे पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा पूरे देश में प्रदेशों के दौरे पर हैं। वह हरियाणा में भी आए और उन्होंने हमारी भाजपा की नई टीम से एक बेहद आवश्यक मुलाकात और बैठक की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static