पृथला में मुख्यमंत्री करेगे 190 करोड रूपये के विकास कार्यो का शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 06:12 PM (IST)

पृथला (देवेंद्र कौशिक):पृथला विधानसभा के गांव दूधैाला में सोमवार 24 मार्च को मुख्यमंत्री 84 गांवो के लिए रैनिवले परियोजना की शुरूआत करेगें। इसको लेकर पृथला के विधायक टेक चंद शर्मा ने गांव सीकरी में स्थित अपने कार्यालय में दर्जनों गांवों के सरपंचों की मिटिँग कर उनकी मांगों को लिया जिसे वे मुख्यमंत्री के सामने रखेगें। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी क्षेत्र लोगों से भारी संख्या में पहुंचने का आहवान किया। 
PunjabKesari

अपने कार्यालय पर सरपंचों के साथ उद्योग मंत्री व विधायक ने उनकी मांगों को सुना व बाद इन मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही। इस दौरान विधायक और उद्योग मंत्री ने साझा प्रेस वार्ता कर बताया कि यह रैनिवले परियोजना करीब 185 करोड रूपये की लागत से तैयार की जाएगी। पहले चरण में पहले 6 माह कुछ गांवों को पीने का पानी भी मिलना शुरू भी हो जाएगा। इसके अलावा इसी दिन दुघैाला में लगभग साढे़ चार करोड़ से बनने वाली सीएचसी का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव दुधौला में एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के आने से जहां क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है वहीं इस भीष्ण गर्मी लोगों जल्द ही पीने के पानी से निजात मिल पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static