आर-पार की लड़ाई के मूड में किसान, फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा-दिल्ली हाईवे किया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 06:41 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): पिछले 110 दिन से सिरसा के नाथूसरी चौपटा और पिछले 14 दिनों से सिरसा के गांव नारायणखेड़ में वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़े किसानों का गुस्सा आज हरियाणा सरकार पर फूट पड़ा। किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दिया। दोपहर को सैंकड़ो की सख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर भावदीन टोल प्लाजा पहुंचे और टोल पर ही रोड जाम कर दिया।  रोड जाम होने की वजह आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

PunjabKesari

वहीं किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है। इसके साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द किसानों को बीमा क्लेम नहीं दिया तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। गौरतलब है कि इस दौरान किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार किसानों को बीमा क्लेम नहीं देती, तब तक टोल प्लाजा पर ही किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता रवि आज़ाद और सत्य नारायण ने बताया कि किसानों की 2022 में खरीफ की फसली ख़राब हुई थी। लेकिन अभी तक फसल का बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है, जबकि किसानों के खातों से 2022 में ही बीमा का प्रीमियम काट लिया गया था। किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसानों के खातों से प्रीमियम तुरंत काट लिया जाता है, तो बीमा क्लेम इतनी देरी से क्यों दिया जाता है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static