Sirsa जगमालवाली विवाद: अब बाबा की लाल डायरी खोलेगी डेरे के ''राज'', कौन है संत की जमा पूंजी का असली हकदार?

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 12:09 PM (IST)

कालांवाली (श्रवण प्रजापति) : सिरसा के कालांवाली स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब की एक लाल डायरी सामने आई है जिसमें वकील साहिब ने 1 जनवरी 2023 को लिखी थी। इस डायरी में वकील साहिब से पहले डेरे के संत रहें गुरुबख्स सिंह मैनेजर का भी जिक्र किया गया है। उसमें लिखा है कि किस तरह से गुरुबख्स सिंह मैनेजर ने बहादुर चंद वकील साहिब के नाम डेरे की वसियत की है।

वकील साहिब ने अपने हाथ से इस लाल डायरी में अपनी वसियत लिखी है जोकि वीरेंद्र के नाम का जिक्र किया गया है और साफ लिखा है डेरे की वसियत वीरेंद्र के नाम कर रहा हूं। इस डायरी में डेरे के ट्रस्ट के सभी सदस्यों का भी जिक्र किया गया है। इससे साफ जाहिर है कि संत वकील साहिब ने अपने होश-हवास में डेरे की वसियत महात्मा वीरेंद्र के नाम की गई है। इस डायरी के पन्नों पर लिखी वसियत को प्रिंट करवाकर और रजिस्टर्ड करवाकर डेरे के ट्रस्ट के लोगों के सामने संत वकील साहिब के होते हुए वकील ने वसियत को पढ़ा था। वहीं इस डायरी को ट्रस्ट के सदस्य सुमेर सिंह ने भी पढ़ कर सुनाया था। अब देखना होगा इस लाल डायरी में और क्या "राज" निकलकर सामने आते है।

आपको बता दें कि संत वकील साहिब कई महीनों से बीमार थे और इसी बीमारी के चलते उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। निधन के बाद जब संत के पार्थिव शरीर को डेरा जगमालवाली में लाया गया तो उसी समय संत वकील साहिब के गांव के रहने वाले बिश्नोई समाज के एक वक्ती अमर सिंह ने गद्दी को लेकर विवाद पैदा कर कर दिया था। अमर सिंह ने आरोप लगाए थे कि संत वकील साहिब ने जो वसियत वीरेंद्र के नाम की है, वह फर्जी है। इसकी सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static