सिरसा में असला धारकों को हथियार जमा करवाने के आदेश, 300 पुलिस तैनात

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 08:06 AM (IST)

सिरसा (कौशिक):पंचकूला में 25 अगस्त को डेरामुखी गुरमीत राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले को लेकर आने वाले संभावित फैसले के दृष्टिगत जिला पुलिस सतर्क हो गई है। सिरसा में जहां अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां बुला ली गई हैं, वहीं पुलिस ने असला धारकों को हथियार थानों में जमा करवाने के आदेश दिए हैं। एस.पी. ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि वे संबंधित थानों में असला धारकों का रिकार्ड खंगालकर उन्हें सूचिबद्ध करें। उधर, जिलाधीश की ओर से धारा 144 लगा दी गई है। किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से हथियार व लाठी-डंडा आदि लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आला अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं, वहीं थानों और चौकियों के प्रभारी गांवों में स्थापित शांति कमेटी के सदस्यों से संवाद स्थापित किए हुए हैं।

सुनारियां से 300 पुलिस जवानों का दल पहुंचा सिरसा
अत्याधुनिक हथियारों से लैस जिला पुलिस के जवान सीमा के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर हर संदिग्ध पर निगाह रख रहे हैं। शासन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सुनारियां से 300 पुलिस जवानों का दल यहां पहुंचा है। महिला पुलिस कर्मियों का दल भी सुरक्षित रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static