सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ी 1 लाख 5600 नशीली गोलियां, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 04:26 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिह):  नशे के खिलाफ चलाये जा रहे प्रबल प्रहार अभियान के दौरान सिरसा पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की सीआईए टीम को गश्त के दौरान एक कार से 1 लाख रूपए से अधिक की नशीली दवाईयां बरामद हुई है। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।

सिरसा पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कल रात सीआईए सिरसा पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान गांव फूलकां के पास एक गाडी को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें से कुछ डिब्बे बरामद हुए, जब उन्हें खोला गया तो उनमें से ट्रामाडोल की गोलियां मिली जोकि प्रतिबंधित दवा है। जिसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को कुल 1 लाख 5600 गोलियां मिली है। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका नाम रवि है और वो डिंग मंडी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने इस सबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर
आगामी जांच शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static