सिरसा : स्पा सेटर पर पुलिस ने की रेड, 5 लड़के व 3 लड़कियों को किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 07:09 PM (IST)
सिरसा(सतनाम): शहर के बरनाला रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 3 युवक व 5 युवतियों को काबू किया है। पुलिस की रेड से पहले ही स्पा सेंटर संचालक फरार होने में कामयाब हो गया है।
सिरसा के डीएसपी जगत मोर ने बताया कि एसपी सिरसा के पास गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्पा सेंटर में कुछ लड़के और लड़कियां है जिसपर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है । मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच लड़कियां और तीन लड़के शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस के छापेमारी से पहले ही स्पा सेंटर संचालक फरार हो गया था जिसकी जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।