सिरसा: दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का साफ दिखा असर, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 03:12 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर सिरसा में साफ दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां रोडवेज कर्मचारी रोडवेज के गेट पर धरना लगा कर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सिरसा के तमाम विभागों के कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होंने रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य महेंद्र शर्मा ने कहा कि देश की ट्रेड यूनियन के आह्वान पर निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है जिसमें सिरसा के सभी विभागों के कर्मचारी इसमें शामिल हैं और यदि सरकार ने इस दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी बातचीत न की और उनकी मांगों को न माना तो फिर इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)