धरने पर बैठे सैकड़ोें ITI अध्यापकों में से 3 की हालत बिगड़ी, 1 गंभीर

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:35 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):सर्व अनुबंध अनुदेशक संग हरियाणा के बैनर तले करनाल सैक्टर-12 स्थित बिजली ऑफिस के समीप प्रदेश भर से आए.आई.टी.आई. के अध्यापकों को भूख हड़ताल पर बैठे 48 घंटे बीत चुके है। जिसके दौरान 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई है। सभी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बता रहे हैं। वहीं, वही भूख हड़ताल पर बैठे अध्यापकों का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम आमरण अनशन शुरू करेंगे।
PunjabKesari
उनका कहना है कि हम वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के समक्ष मीटिंग में हमें आश्वासन दिया था कि वेतन में बढ़ौतरी कर दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी हरियाणा सरकार वेतन में बढ़ौतरी नहीं कर रही है।
PunjabKesari
हमारी मुख्य मांग है कि हमें समान काम समान वेतन दिया जाए और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कच्चे अनुदेशकों को पक्का किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static