श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर छह लाख ने लगाई आस्था की डूबकी

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 10:09 AM (IST)

यमुनानगर/करनाल(सुमित/केसी आर्या):  श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर यमुनानगर स्थित तीर्थराज कपाल मोचन का नज़ारा देखते ही बन रहा था। आधी रात को 12 बजते ही करीब छह लाख सिख श्रद्धालु यहां स्थित एतिहासिक एवं पवित्र सरोवरों में उतर गए, और सभी ने एक साथ आस्था की डुबकी लगाई।
PunjabKesari, Faith, Dipp, Prakash Park, Guru Nanak Dev
देश विदेश से आई सिख संगत ने सरोवरों के किनारों पर दीए जलाकर अरदास की। सदियो से चली आ रही अपनी पुरानी परंपरा को भी निभाया। इस अवसर पर लोगों की आस्था और विश्वास को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।
PunjabKesari, Faith, Dipp, Prakash Park, Guru Nanak Dev
गौरतलब हैं कि हर साल कार्तिक-पूर्णिमा एवं गुरू नानक देव जी के जन्मदिन के मौके पर यहां देश के विभिन्न राज्यो से लाखों की संख्यां में श्रद्धालु अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने एकजुट होते है।
PunjabKesari, Faith, Dipp, Prakash Park, Guru Nanak Dev

मेला अधिकारी एवं एसडीएम नवीन अहुजा की माने तो इस साल भी प्रकाशपर्व के मौके पर लगभग छह लाख श्रद्धालु कपाल मोचन तीर्थ में शिरकत कर चुकें हैं, और लगभग सभी ने रात्रि 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच यहां स्थित तीनों एतिहासिक पवित्र सरोवर,ब्रह्मसरोवर, ऋण मोचन एवं सूर्यकुंण्ड में आस्था की डुबकी लगाई।
PunjabKesari, Faith, Dipp, Prakash Park, Guru Nanak Dev
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पारंपरिक ढंग से दीए जलाए,और दीए दान भी किए। इसके बाद श्रद्धालों ने एतिहासिक गुरूद्वारा साहिब और गाय बच्छा घाट मंदिर में पूरी श्रद्धाभाव से माथा भी टेका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static