थप्‍पड़ कांड: सोनाली फोगाट की जमानत खारिज करने वाली याचिका पर सुनवाई कल

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 10:41 AM (IST)

हिसार: भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट के थप्पड़-चप्पल मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने सुल्‍तान सिंह के वकील पक्ष की और से सोनाली की जमानत खारिज करने की याचिका पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने सोनाली पक्ष के वकील से इस पर जवाब मांगा है। यह जवाब 3 जुलाई तक देना होगा। इसके बाद ही आरोप तय करने पर सुनवाई होगी।

सुल्तान सिंह ने दी थी ये शिकायत
सुल्तान सिंह ने सोनाली पर मारपीट और ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया हुआ है। उसमें पुलिस ने सोनाली सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें बेल मिल गई थी। इसके बाद सुल्‍तान सिंह पक्ष की ओर से सोनाली फौगाट की जमानत रद करने की याचिका लगाई गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोनाली द्वारा गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा है और डराया धमकाया जा रहा है। बता दें कि सुल्तान सिंह के वकील ने पिछले दिनों एसीजेएम की अदालत में एप्लीकेशन दी थी। उसके साथ एक सीडी देते हुए सुल्तान सिंह के वकील महेंद्र सिंह नैन ने कहा था कि सोनाली ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होते हुए गवाहों को डराने का प्रयास करने की बात कही थी

बीनैन खाप के शरण में भी गए थे सुल्तान सिंह
सोनाली फौगाट के विरोध में सुल्‍तान सिंह बीनैन खाप के शरण में भी गए तो सोनाली फौगाट ने भी फौगाट खाप से संपर्क साधा था। सोनाली फौगाट इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर लाइव आईं और माफी नहीं मांगने की बात कही। लोगो को बढ़ते विरोध और आवेश में आकर कहे गए शब्‍दों को लेकर उन्‍होंने बीते एक सप्‍ताह पहले सोनाली ने ये जरूर कहा कि मुझे कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। वहीं मैनें जो शब्‍द आवेश में आकर महिलाओं के लिए कहे हैं उनके लिए भी मैं माफी मांगती हूं। मगर इस मामले में मुझे सजा देने का काम कानून करेगा। मैं अभी भी कोर्ट की प्रकिया के तहत इस मामले का निपटारा चाहती हूं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static