फतेहाबाद में अफीम सहित तस्कर काबू, पंजाब का रहने वाला है आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 12:08 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए डींग से सरदुल गढ़ रोड़ पंजाब बॉर्डर गांव नरेल खेड़ा से संघा रोड़ पर कार सवार तस्कर को 1 किलो 520 ग्राम अफ़ीम सहित पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार एवं युनिट फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह  के नेतृत्व में एच.एन.सी.बी युनिट फतेहाबाद की एक पुलिस टीम जिसमें एचसी हरनेक सिंह, इएचसी गुरिंदर पाल सिंह, डींग से सरदुल गढ़ रोड़ पंजाब एवं हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद थे। तभी एक कार सवार व्यक्ति नरेल खेड़ा की तरह से आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर वापिस मुड़ने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी को रुकवाकर नियम अनुसार उसकी तलाशी ली तो उसकी गाड़ी से अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर अफ़ीम और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरबंस सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी आहलूपुर जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना डींग जिला सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static