सामाजिक अध्ययन के पेपर ने खोली भिवानी शिक्षा विभाग की पोल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 03:53 PM (IST)

नारनौंद(हरकेश जांगड़ा): भिवानी शिक्षा बोर्ड की लापरवाही की एक बार फिर से पोस खुली है। यहां 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा में 80 नम्बर की जगह 67 नम्बर का पेपर आने का मामला सामने आया है। आज यहां सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हो रही है। इतना ही नही पेपर में प्रश्न नम्बर13 के बाद सीधा19 वां प्रश्न दिया हुआ है। शिक्षा विभाग 13 नम्बर के प्रश्न देना ही भूल गया। अध्यापकों का कहना है कि भिवानी बोर्ड पहले भी कई बार बच्चों के साथ ऐसा कर चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static