सीढ़ियों में लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, पत्नी ने दी पुलिस को सूचना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव घर पर सीढ़ियों में लटका मिला है। मृतक रात को अपनी पत्नी के साथ सोया था, लेकिन सुबह जब पत्नी उठी तो वह बिस्तर पर नहीं था। जब पत्नी ने घर में ढूंढा तो शव सीढ़ियों में लटका मिला। इसकी सूचना पत्नी ने पुलिस व अपने मायके और ससुराल पक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मूल रूप से अलवर के गांव दौराला के रहने वाले शुभम(28) के रूप में हुई। वह एक एमएनसी में कार्यरत थे। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि शुभम की मई 2025 में ही लव मैरिज हुई थी और दोनों पति-पत्नी भोंडसी में अपने मकान में रह रहे थे। पत्नी ने पुलिस को बताया कि शुभम रात को कमरे में उनके साथ सोए थे। मंगलवार सुबह जब वह उठीं, तो शुभम बिस्तर पर नहीं थे। बाथरूम और घर के निचले हिस्से में तलाश करने के बाद जब वह सीढ़ियों से उपर गई, तो उन्हें शुभम दूसरी मंजिल पर फांसी से लटके मिले।
जांच अधिकारी सतबीर के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे की तात्कालिक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शुभम डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों सहित ऑफिस के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि शुभम की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।