पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, मरने से पहले दोस्त को भेजा वीडियो
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:47 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 थाना एरिया की एक सोसाइटी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और दोनों करीब तीन साल से सोसाइटी में रह रहे थे। पति ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने से पहले अपने दोस्त को एक वीडियो भेजी जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही। इस पर युवक ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाले अजय(30) की शादी आसनसोल की रहने वाली स्वीटी शर्मा (28) से हुई थी। दोनों गुड़गांव के सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर सात में 13वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में रहते थे और दोनों ही एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद अजय ने अपने दोस्त को एक वीडियो भेजी जिसमें उसने सुसाइड करने की बात कही थी। दोस्त ने पुलिस को बताया कि वीडियो में अजय को देखकर लग रहा था कि उसका झगड़ा हुआ है। ऐसे में उसने पुलिस को तुरंत ही सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद जब सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा था जबकि अजय का शव फंदे पर लटका हुआ था। ऐसे में पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर की जांच में लग रहा है कि स्वीटी की गला घोटकर हत्या की गई है और बाद में अजय ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।