हत्या से पहले इंजीनियर ने की थी पत्नी से मारपीट, भाई की शिकायत पर मृतक पति के खिलाफ केस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के सेक्टर-37 स्थित द मिलेनियम सिटी सोसाइटी में पत्नी स्वीटी शर्मा की हत्या के बाद इंजीनियर पति अजय द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद आज दोनों पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम हुआ है। पोस्टमार्टम के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट ने अहम खुलासे किए हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की मानें तो मृतक स्वीटी शर्मा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, पति के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। ऐसे में साफ है कि दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी जिसमें पति ने पत्नी को पीटा। इस दौरान गुस्से में उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, मामले में पुलिस ने मृतक स्वीटी शर्मा के भाई की शिकायत पर मृतक अजय के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिए हैं। स्वीटी के भाई आकाश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बहन की शादी चार साल पहले अजय कुमार से हुई थी। अजय ने रविवार को सेक्टर-37 स्थित द मिलेनियम सिटी सोसाइटी के फ्लैट में स्वीटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। हालांकि स्वीटी ने अजय के साथ होने वाले झगड़े को लेकर कभी परिजनों को इस बारे में जानकारी नहीं दी।
वहीं, पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि स्वीटी से मारपीट के बाद उसकी हत्या करने के बाद अजय ने अपनी एक वीडियाे दोस्त को भेजी। इस वीडियो में अजय ने कहा था कि पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में उसने एक बड़ी गलती कर दी है। अब वह आत्महत्या कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अजय के दोस्त ने सेक्टर-10ए थाना पुलिस को सूचना दी थी। रविवार देर रात को सूचना पर पुलिस सोसाइटी के फ्लैट में पहुंची, तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दरवाजे को तोड़ने के बाद अंदर जाकर देखा तो सामने आया कि स्वीटी का शव नीचे पड़ा हुआ है,जबकि उसी कमरे में अजय का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं, मृतक स्वीटी के भाई ने पुलिस को बताया कि स्वीटी और अजय दोनों ही आईटी कंपनी में साल 2020 से बतौर इंजीनियर कार्यरत थे। उनके पैकैज भी लाखों रुपए में थे। ऐसे में केवल घरेलू कलह ही इस पूरे घटनाक्रम का कारण लग रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर की जांच में यह भी सामने आया है कि स्वीटी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी जबकि अजय प्रयागराज में कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखता था। शादी के बाद स्वीटी अजय के परिवार में एडजस्ट नहीं हो पा रही थी जिसके कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा रहता था और इसी झगड़े में ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है।