Sohna Accident News: सोहना में तेज रफ्तारी थ्री व्हीलर का कहर, कार को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 02:56 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव) : सोहना गुरुग्राम सड़क मार्ग पर घामडोज टोल प्लाजा के समीप एक तेज रफ्तारी सवारी थ्री व्हीलर का कहर देखने को मिला है।थ्री व्हीलर के चालक ने थ्री व्हीलर को तेजगति व लापरवाही से चला कर सड़क किनारे खड़ी एक कार को इतनी जबरजस्त टक्कर मारी की टक्कर लगने के बाद जहां एक तरफ थ्री व्हीलर ने सड़क पर तीन पलटियां खाई वही कार भी छतिग्रस्त हो गई.थ्री व्हीलर के अंदर बैठे तीनो लोग भी घायल हो गए..जिनको टोल प्लाजा पर मौजूद अम्बुलेंस की मदद से सोहना के नागरिक हस्पताल पहुंचाया गया।

बता दें सड़क के बीचों बीच थ्री व्हीलर पलटा हुआ है और थ्री व्हीलर के परखच्चे उड़े हुए है। वहीं, सड़क किनारे वह कार भी खड़ी हुई है जिसको थ्री व्हीलर ने टक्कर मारी थी। इसके अलावा सड़क पर दही बिखरी हुई है। घायलों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, थ्री व्हीलर को हाइड्रा की मदद से हटाया जा रहा है ताकि वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा सके। 

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि थ्री व्हीलर में सवार लोग कौन थे ओर कहां के रहने वाले है ओर कहां जा रहे थे। इतनी जानकारी जरूर मिली है कि थ्री व्हीलर सोहना की तरफ से आ रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान घटित हुई इस सड़क हादसे की असल सच्चाई क्या सामने आती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static