सोहना नगर परिषद बहाएगी विकास की गंगा, अब वार्ड नंबर-20 के कच्चे रास्ते होंगे पक्के
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:13 PM (IST)

सोहना (सतीश) : काफी समय से विकास की आस देख रहे सोहना नगर परिषद वासियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि जल्द ही सोहना नगर परिषद विकास की रफ्तार पकड़ने वाला है और सोहना परिषद में विकास की गंगा बहने वाली है। जिसके लिए करोड़ों रूपए के टेंडर पास हो चुके है। अधिकतर कार्यो के वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए है।
दरअसल सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन ने सदन की बैठक के दौरान परिषद के अंदर होने वाले विकास कार्यो की लिस्ट नगर पार्षदों से लेकर वार्डों के अंदर होने वाले सभी जरूरी कार्यों को सदन की बैठक में पास करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया था। उच्च अधिकारियों से विकास कार्यो को कराने की अनुमति मिलने के बाद उनके टेंडर लगाए गए, जिनके टैंडर भी हो गए है। अब एक के बाद सभी वार्डों में नारियल फूटने शुरू हो जाएगे, जिसकी शुरुआत नगर परिषद के वार्ड नंबर-20 से की गई है। जहां पर परिषद के कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए नारियल तोड़कर श्री गणेश कर दिया गया है, जिस कार्य में करीब एक करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस मौके पर सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन अंजू देवी, सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह सहित नगर परिषद के अधिकारी व तमाम नगर पार्षद मौजूद रहे।
बता दें कि सोहना नगर परिषद चैयरपर्सन का पद शिक्षा के सर्टिफिकेट को लेकर विवादित होने के कारण सोहना नगर परिषद में होने वाले विकास कार्यों की गति पर ब्रेक लगा हुआ था, लेकिन चैयरपर्सन अंजू देवी के दोबारा से चार्ज संभालने के बाद एक बार फिर सोहना नगर परिषद में विकास की गति देखने को मिली है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह विकास की गति और कितनी स्पीड पकड़ती है।