Sohna : जिम के अंदर जातिवाद गानों को लेकर बवाल, 2 गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 04:17 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के बालूदा रोड स्थित महाकाल जिम के अंदर जातिवाद के गाने बजाने को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया। लाखुवास गांव निवासी जिम करने वाले कुछ युवाओं ने जिम के अंदर तेज आवाज में जातिवाद के गाने चलाए हुए थे। जब जिम संचालक ने गानों की तेज आवाज को कम कर दिया तो युवाओं ने जिम संचालक के साथ हाथापाई की। बाद में जिम संचालक ने उनको जिम से बाहर निकाल दिया।
उसके बाद लाखुवास गांव के युवाओं ने फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां पर बुला लिया। बाद में सभी ने लाठी-डंडों व ईट-पत्थरों से जिम संचालक व वहां पर मौजूद जिम करने वाले युवाओं पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान जहां एक तरफ जिम संचालक सहित जिम पर मौजूद 4 युवाओं को गंभीर चोटें लगी है, वहीं दूसरीं तरफ हमला करने वाले 23 युवाओं को भी चोटें लगी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने जहां एक तरफ मामले को शांत कराया, वहीं दूसरीं तरफ घायलों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने मौके से बिना नंबर की एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को भी अपने कब्ज़े लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई मोटरसाइकिल व स्कूटी झगड़ा करने वाले लाखुवास के युवाओं की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान झगड़े की असल सच्चाई क्या सामने आती है। पुलिस द्वारा इस मामले में कब तक और किसके खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)