हरियाणा के हर गांव में लगेगा Solar Power House, लोगों को मिलेंगे ये फायदे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 11:12 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अनिल विज ने प्रदेश के हर एक गांवे में सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव दिया है। दरअसल विज बीते दिन यानि मंगलवार को राजस्थान के एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के दौरान अनिल विज ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हमने अपने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाया जाए, ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल हैं, उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सकें। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा। ये सुझाव किसानों की जरूरतें जैसे जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती, उसे देखते हुए दिया गया है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं, ताकि इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है। पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए, अभी उतनी नहीं मिली। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static