ड्यूटी पर तैनात जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, इस परेशानी के चलते उठाया ये कदम
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 08:41 AM (IST)

अम्बाला छावनी : कैंट के पड़ाव थाना क्षेत्र के अधीन आने वाली आर्मी यूनिट में नायक के पद पर तैनात जवान ने मानसिक तौर पर परेशानी के चलते ड्यूटी पर तैनाती के वक्त सरकारी गन से 3 गोलियां मारकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात की बताई जा रही है। जैसे ही गन से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो मौके पर अन्य जवान पहुंचे। तब जाकर देखा तो सुखविंदर सिंह ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना आर्मी पुलिस के साथ-साथ पड़ाव थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मृतक के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर शुक्रवार की शाम को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि सुखविंदर सिंह रैकेट रेजिमैंट में नायक के पद पर कार्यरत था और वह पंजाब के संगरूर का रहने वाला था। जवान ने अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान सरकारी गन से 3 फायर करें जिसके चलते उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर परिजनों से बातचीत की है। पुलिस का कहना है कि 2008 में सुखविंदर की शादी हुई थी लेकिन अभी तक कोई औलाद न होने के चलते वह काफी परेशान चल रहा था। फिलहाल मृतक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)