पत्नी को मारकर आत्महत्या करने के मामले मे बड़ा खुलासा, सरपंच से लगाई थी ये गुहार... नोट में लिखा सच
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 02:08 PM (IST)
लाडवा: गांव दबखेड़ा में पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या करने वाले रणदीप के इरादों को कोई नहीं समझ सका। पूरा दिन वह पत्नी के साथ सामान्य और प्यार भरा व्यवहार करता रहा लेकिन रात होते-होते उसने खौफनाक कदम उठा लिया।
पहले आत्महत्या करने का इरादा बनाया, सुसाइड नोट लिखा और फिर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि रणदीप पत्नी से काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था।
रविवार को वह अपनी मां के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि के पास पहुंचा और पत्नी से तलाक दिलवाने की गुहार लगाई। सरपंच प्रतिनिधि ने उसे कोर्ट में याचिका दायर करने की सलाह दी थी। सुसाइड नोट में रणदीप ने पत्नी निशा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है कि निशा का किसी से अवैध संबंध था और वह लगातार व्हाट्सएप के जरिए उससे संपर्क में रहती थी।
रविवार को रणदीप अपनी मां के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि से मिला और तलाक की फरियाद रखी। शाम को वह पत्नी निशा के साथ बाबेन स्थित मंडोखरा साहिब गुरुद्वारे गया। दोनों ने वहां काफी समय बिताया, लंगर भी खाया और देर शाम घर लौट आए। उसी रात रणदीप ने सुसाइड नोट लिखा, फिर पत्नी की हत्या कर तालाब में कूद गया। परिजन बगल के कमरों में सोते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। आरोप है कि वह घर के गहने बेचकर उसे पैसे भेजती थी। परिजनों के अनुसार, दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। वारदात की रात भी निशा के फोन पर उसी नंबर से पांच से छह बार कॉल आई थी। रणदीप इन घटनाओं से मानसिक तनाव में था। बाद में निशा ने खुद भी तलाक की मांग शुरू कर दी थी। संवाद