नेताओं और प्राइवेट संस्थानों के लोगों ने बिगाड़ी गोहाना की सौंदर्य

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 03:51 PM (IST)

गोहाना(सुशील सिंगला): जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी शहर को सुंदर बनाए रखने में लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं कुछ नेताओं और प्राइवेट संस्थानों के लोग गोहाना के सौंदर्यीकरण को बिगाड़ने पर लगे हुए हैं। बता दें शहर में जगह जगह पर सरकारी जगह और इमारतों को लोगों ने पोस्टर लगाकर बुरी तरह से ढक दिया है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, fatehabad hindi news, administration worker, beauty, public, politicions

शहर में लगी शहीदों की प्रतिमाओं के साथ-साथ सरकारी संपत्ति पर पोस्टर और बैनर लगाकर सौंदर्य को ख़राब किया जा रहा है। आलम ये भी है कि शहर में पोस्टरबाजी, फ्लैक्स और बोर्ड लगाने की खुली आज़ादी कहीं न कहीं सरकारी तंत्र का मजाक उड़ा रही है। आपको बता दें कि ये लोग बिना परमिशन के ही शहर में पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, fatehabad hindi news, administration worker, beauty, public, politicions

जहां शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश करता है, वहीं ये लोग शहर को बदसूरत बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बदसूरती के कारण न केवल शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहा है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जब ये लोग पोस्टर चिपका रहे होते हैं तो नगरपालिका के अधिकारी कहाँ सोए हुए होते हैं।

PunjabKesari, haryana hindi news, gohana hindi news, fatehabad hindi news, administration worker, beauty, public, politicions

बेशक इस समय प्रशासन नींद से जाग रहा हो लेकिन बात तो वही हुई कि दबाव बिना तो गन्ना भी रस नहीं निकालता। उधर इस बारे में गोहाना के एसडीएम आशीष वसिष्ठ ने ऐसा करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई करने के साथ-साथ नगर पालिका के अधिकारियो को सरकारी संस्थाओ से पोस्टर उतरवाने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static