दिवाली पर हुआ दर्दनाक हादस, बेटे ने जलाया पटाखा, अचानक लगी आग से 80 फीसदी झुलस गई मां...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 12:54 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक ): सोनीपत में दिवाली की रात पटाखे जलाते दर्दनाक हादसा हुआ हैं।सोनीपत के गांव टांडा में प्रवासी महिला मजदूर के बेटे ने पटाखा फोड़ा तो पास में रखे सीमेंट के कट्टे में आग लगने के साथ साथ उसकी मां भी लगभग अस्सी फीसदी झुलस गई, महिला को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुनीता नाम की महिला अपने परिवार के साथ सोनीपत के गांव टांडा में रहती थी और रोजी रोटी कमाने के लिए मजदूरी का काम करती थी।  कल देर रात दिवाली के मौके पर जो सुनता के साथ हुआ वह उसका परिवार कभी नहीं भूल पाएगा,कल चारों तरफ रोशनी थी लेकिन इस परिवार के लिए काली रात बन गई।सुनीता के बेटे ने पटाखा फोड़ा तो पास में रखे सीमेंट के कट्टे में आग लग गई। महिला सुनीता हादसे के समय चूल्हे पर खाना बना रही थी और आग की चपेट में आ गई और अस्सी फीसदी तक जल गई।हादसे के बाद उसके परिजन सोनीपत सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे ,डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है।

पीड़ित महिला सुनीता के परिजनों ने बताया कि उसका बेटा पटाखे जला रहा था। उसी दौरान पटाखे की चिंगारी से सीमेंट के खाली कट्टो में आग लग गई और सुनीता आग की चपेट में आ गई। वह बिहार के रहने वाली है और यहां मजदूरी का काम करती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static