विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक लेकर भिवानी लौटी सोनिया का जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 11:40 AM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश की शिष्या सोनिया चहल ने हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। सोनिया चहल की इस उपलब्धी पर बीबीसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त आनंद पूनिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान सोनिया चहल का फूल व नोटों की मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरी भिवानी जिला अपनी लाड़ली पर गर्व महसूस कर रहा था।
PunjabKesari
सोनिया चहल ने बताया कि परिजनों के सहयोग और कोच जगदीश की कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें यह मेडल मिला है। सोनिया ने बताया कि मेरा लक्ष्य देश के लिए एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है। जिसके लिए टोकियो ओलंपिक 2020 के लिए तैयारियों में जुटी हूं।वहीं सोनिया चहल के कोच जगदीश ने कहा कि उन्हें सोनिया से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन पहली बार सिलवर मेडल लाना भी गर्व की बात है। कोच जगदीश ने उम्मीद जताई कि अन्य महिला बॉक्सरों की तरह सोनिया भी एक दिन ओलंपिक में गोल्ड लाएगी। जिसके लिए टोकियो ओलंपिक की तैयारियां की जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static