ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त की हुई सगाई,16 जनवरी को होगी शादी (Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 08:00 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त की सगाई समारोह शनिवार को सोनीपत के गीतांजलि गार्डन में आयोजित हुआ। जहां पहलवान योगेश्वर द्वारा लोगों को लजीज खाने की दावत दी गई। जिसमे देश भर के पहलवान एवं हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी। पहलवान की मां सुशीला देवी भी अपने बेटे की शादी को लेकर अति उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आज उनके बेटे की सगाई है जिसमे वह बगैर दहेज के केवल एक रुपए से सगाई करवा रही है। सम्पूर्ण परिवार में खुशी का माहौल है। 

डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह भी योगी के सगाई समारोह में पहुंचे और योगी को बधाई दी और उनके दाम्पत्य जीवन के सफल होने की मनोकामना की। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है, मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही क्लीन चिट मिल जाएगी और मैं देश के लिए खेलूंगा। योगेश्वर दत्त का 16 जनवरी को विवाह समारोह आयोजन विशेष रहेगा, जिसमें वीवीआइपी और वीआइपी भी पहुंचेंगे। परिवार ने योगी की शादी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सहित अनेक मंत्रियों व विधायकों को नियंत्रण पत्र दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु बाबा रामदेव, मुरली मनहोर जोशी व अन्य नेताओं को भी नियंत्रण दिया गया है। योगी के परिवार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला व उनके परिवार के अन्य लोगों को भी नियंत्रण दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static