सोनीपत में 148 नए संक्रमित मिले, 6 दिन में हुए 909 कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 08:03 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): कोरोना के नए मामलों के सामने आने का प्रतिदिन का औसत 150 से ज्यादा बरकरार है। शुक्रवार को भी 148 नए संक्रमित मिले, जिसके साथ अब कुल आंकड़ा 7216 पर पहुंच गया है। पिछले 6 दिनों में 909 संक्रमित मिले हैं। वहीं, शुक्रवार को 175 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो सर्वाधिक मरीज नाथूपुर कुण्डली में मिले हैं, जहां 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टिï हुई है। साथ ही रामनगर गांव में भी 10 नए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static