Sonipat: राई विधानसभा में वोट गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोपों की पड़ताल, जानिए क्या निकली सच्चाई...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 07:03 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि राई विधानसभा सीट समेत कई इलाकों में लाखों फर्जी वोट बनाए गए और हजारों असली वोट काटे गए ताकि भाजपा को फायदा मिल सके।

राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में एक-एक पते पर कई-कई फर्जी वोट दर्ज किए गए हैं। असली मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए ताकि बीजेपी की सरकार बनाई जा सके। उनके इस बयान के बाद सोनीपत की राई विधानसभा सीट चर्चा में आ गई। इसी सीट का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कुछ मतदाताओं के पहचान पत्र दिखाए।

गांव मछरोला की पिंकी का मामला

राहुल गांधी ने लोकसभा में गांव मछरोला की पिंकी का वोटर कार्ड दिखाया। जब हमारी टीम वहां पहुंची, तो पिंकी ने बताया कि मैंने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में खुद वोट डाला है, लेकिन मेरे पहचान पत्र और वोटर लिस्ट में फोटो किसी और महिला की है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जरूर है, लेकिन पिंकी ने खुद मतदान किया था।

मलिकपुर के अजय और अंजलि का दावा

राहुल गांधी ने अपने भाषण में गांव मलिकपुर के दो मतदाताओं अजय और अंजलि का भी ज़िक्र किया। दोनों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हमने मतदान किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में हमारी वोट काट दी गई। अजय के पिता ने भी आरोप लगाया कि “बीजेपी कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि हम कांग्रेस को वोट देंगे, इसलिए हमारी वोट फर्जी तरीके से कटवाई गई।”

 राई सीट पर कांग्रेस का आरोप

राई विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को मात्र 3,000 वोटों के अंतर से हार मिली थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि “यह हार वोट चोरी की वजह से हुई है। उम्मीदवार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं वो सत्य हैं। हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे। हरियाणा में बीजेपी सरकार वोट चोरी से बनी है।

राहुल गांधी के आरोपों के बाद राई विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट और वोट कटने के मामलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है, और क्या कांग्रेस वास्तव में इसे कानूनी चुनौती देने आगे बढ़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static