Sonipat News: गोहाना में शॉर्ट सर्किट से निजी बैंक में लगी आग, खिड़की का शीशा तोड़कर फायर बिग्रेड ने पाया काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:57 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर के रोहतक रोड पर फुहावरा चौक के नजदीक ट्रक यूनियन के पास एक फाइनेंस करने वाले निजी बैंक में सुबह-सुबह आग लग गई। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के अंदर धुंआ उठते देखा तो उसने पुलिस और फायरबिग्रेड को सूचना दी। अग्निशमन विभाग में जैसे ही यह सूचना प्राप्त हुई तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, आग से बैंक में हुए नुकसान का वहां के कर्मी जायजा ले रहे हैं।

आगजनी को लेकर अग्निशमन के कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह आठ बजे हमें एक बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे तो आग को बुझाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। इसके लिए शीशे तोड़ कर रास्ता बनाया। उसके बाद आग को बुझाया गई। उन्होंने कहा कि आग में कुछ कंप्यूटर और फाइल जली है। हालांकि नुकसान का आंकड़ा तो बैंक वाले ही बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट पता चला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static