Sonipat News: किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा, मारपीट के बाद अब पंचायत ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:34 AM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : अहीर माजरा गांव में शुक्रवार को पंचायत का माहौल उस समय गरम हो गया, जब कुछ दिन पहले गांव के चौक पर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। झगड़े का पूरा घटनाक्रम गांव के चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में किन्नरों के प्रति आक्रोश फैल गया। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को गांव की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अब गांव में बधाई लेने आने वाले किन्नरों को किसी भी परिवार से 1100 रुपये से अधिक की राशि नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि यदि कोई किन्नर किसी परिवार पर दबाव डालकर अधिक पैसे लेने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण इस निर्णय का सख्ती से पालन करेंगे। किन्नरों के आपसी झगड़े ने पूरे गांव का माहौल खराब किया है। पंचायत के इस निर्णय से गांव में शांति और अनुशासन कायम रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static