Sonipat: नववर्ष पर 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 08:05 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): वर्ष 2025 लगने में मात्र कुछ घंटे बचे है। इसी बी कुछ शरारती तत्व उनके इस जश्न में खलल डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनसे निपटने के लिए सोनीपत पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों में जुटी है। सोनीपत पुलिस ने आज एक नई एडवाइजरी जारी की और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुडदंग करने वालो को चेतवानी जारी की गई है, ताकि सोनीपत में कोई शरारती तत्व इस जश्न में बाधा ना डाल सके और रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। अगर कोई इसकी अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारिया पूरी कर ली गई है 

नेशनल हाईवे 44 को चार भागों में बांटा

बता दें सोनीपत पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 को चार भागों में बांट दिया है, जहां पर 4 एसीपी, 25 इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शरारती तत्वों और शराबियों पर नकेल कसेगे। वहीं, जिले में 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सोनीपत पुलिस आम जनता से सहयोग अपील भी कर रही है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एल्कोहल सेंसर से चेक किया जाएगा। नए साल पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ कमांडो की तैनाती मुरथल के ढाबों पर की जाएगी। पुलिस के आला अधिकारी जनता से बेवजह घरों से न निकलने की अपील भी कर रहे हैं।

एसीपी ने आम जनता से की ये अपील

सोनीपत पुलिस में तैनात क्राइम एसीपी राहुल देव ने बताया कि नए साल का जशन बनाने के लिए लोग घरों से निकलते हैं। हमारी आम जनता से अपील है कि वह बेवजह घरों से ना निकले क्योंकि इस समय कोहरे का ज्यादा प्रकोप उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है जिसे चलते वह दिक्कत का सामना कर रहे हैं। साथ में उन्होंने कहा कि हमने सभी ढाबा संचालको और जहां पर नव वर्ष का जश्न मनाया जाता है वहां पर रात 10 बजे डीजे बजाने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी गई है अगर कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static