सोनीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 09:03 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): सदर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल मिली है। वहीं नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले पांच-पांच हजार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान संजय और विशाल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि इन दोनों आरोपियों ने साल 2019 में सदर थाना क्षेत्र में गैंगरेप की एक घिनौनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों ही आरोपी अलग-अलग गांवो में अवैध रूप से दवाई बेचने का काम करते थे, लेकिन आज देर रात सोनीपत सदर थाना पुलिस ने इन दोनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। इन पर हरियाणा पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ताकी मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)