पानीपत गैंगरेप मामले की जांच में 100 पुलिसकर्मी जुटे, परिवार को 24 घंटे दी जा रही सुरक्षाः एसपी
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:44 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों ने तीन महिलाओं के साथ उनके परिजनों के सामने गैंगरेप के बाद लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद एक दूसरी घटना में आरोपियों ने लूटपाट के साथ मारपीट की। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत का बयान सामने आया है। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा मामले में 10 से 15 सस्पेक्टेड लोगों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है। आईडेंटिफाई लोगों से हमारी टीमें पूछताछ कर रही हैं।
एसपी ने बताया कि पूरे मामले में 100 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। मामले की जांच पड़ताल के लिए हमारी 10 से 15 टीमें छानबीन कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से परिवार के डेरे पर 24 घंटे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। एसपी ने बताया कि पहली घटना में लूटपाट और मारपीट के बाद महिला की मौत होने के मामले में धारा 460 लगाई गई है। वहीं दूसरी घटना में चोरी और रेप की धाराएं लगाई गई हैं।
हालांकि पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही। हर रास्ते पर लोगों से बातचीत करने का भी प्रयास कर रही है। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पूरे मामले की हमारी टीम गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही हम इस घटना से पर्दा हटाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि बदमाशों ने बुधवार की रात करीब 1:00 बजे दोनों वारदातों को अंजाम दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है और सस्पेक्टेड लोगों से अब तक पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)