भादसों शुगर मिल बंद होने के विरोध में किसानों का हल्ला बोल, नीलोखेड़ी चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 08:48 PM (IST)

करनाल (केसी आर्य): भादसों शुगर मिल के बंद होने के चलते किसानों का हल्ला बोल करते हुए मिल को चालू रखने की मांग उठाई। जिसके चलते आज दर्जनों किसानों ने दिल्ली से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश की। इस दौरान भादसों शुगर मिल से होते हुए किसान नीलोखेड़ी नेशनल हाईवे की तरफ बढ़ने लगे तभी पुलिस ने बीच गांव में किसानों को रोक लिया और सभी किसान वहीं बैठ गए और सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

PunjabKesari, farmer, protest, suger mill

बता दें कि किसानों का सैकड़ों एकड़ गन्ना मिल में पड़ा है जिस कारण किसान परेशान है। बताया जा रहा है कि मिल मालिक पहले ही  किसानों के 100 करोड़ रुपये का कर्जदार है वहीं मिल बंद करके मिल मालिक ने किसानों के लिए परेशानी का काम कर दिया। जिसके विरोध में किसान को विरोध में सड़कों पर उतरना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static