अवैध शराब के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 4 वाहनों को किया जब्त, 44 व्यक्ति गिरफतारः विज

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 04:09 PM (IST)

 चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एच.एस.ई.एन.बी.) द्धारा अवैध शराब व कच्ची शराब जैसी गैर कानूनी गतिविधियो पर शिंकजा कसने के लिए गत 09 मार्च, 2024 को प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ लक्षित छापेमारी की गई। इस विशेष अभियान के दौरान कुल 45 अभियोग अंकित किये गये तथा 04 वाहनों को जब्त कर 44 व्यक्तियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई है। इस अभियान के दौरान 345 लीटर लाहन, 41.8 लीटर कच्ची शराब, 1021.75 बोतल देसी शराब और 490.5 बोतल अंग्रेजी शराब व 504 बोतल बीयर की जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के लिए अंबाला, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमूनानगर, फरीदाबाद, पलवल, नूह, गुरूग्राम, महेन्द्रगढ,  रेवाडी, फतेहाबाद, जींद, हिसार, सिरसा, करनाल, पानीपत, कैथल, झज्जर, चरखी-दादरी, रोहतक, सोनीपत व भिवानी सहित कुल 22 जिलों मे छापेमारी की गई। छापेमारी का यह विशेष अभियान शांतिपूर्ण और बिना किसी तनाव के सम्पन्न हुआ।

श्री विज ने बताया कि इस अभियान के दौरान कच्ची शराब व लाहन के लिए कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई जिसके तहत पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 35 लीटर लाहन, जींद में एक एफआईआर दर्ज कर 4.5 लीटर कच्ची शराब, हिसार में एक एफआईआर दर्ज कर 22.5 लीटर कच्ची शराब, करनाल में 2 दो एफआईआर दर्ज कर 310 लीटर लाहन और कैथल में 2 एफआईआर दर्ज कर 14.8 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

गृह मंत्री ने बताया कि अवैध शराब के मामले में अंबाला में दो एफआईआर दर्ज कर 52 बोतल देसी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है। कुरूक्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज कर 10 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। पंचकूल में एक एफआईआर दर्ज कर 9 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। यमुनानगर में एक एफआईआर दर्ज कर 19 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। फरीदाबाद में 5 एफआईआर दर्ज कर 37 बोतल अंग्रेजी शराब और 51.75 बोतल देसी शराब बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफतार किया है। पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 22 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। नूंह में 4 एफआईआर दर्ज कर 14 बोतल देसी शराब और 120.25 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 12 बोतल बीयर बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफतार किया है। 

इसी प्रकार, गुरूग्राम में दो एफआईआर दर्ज कर 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 31.25 बोतल देसी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है। महेन्द्रगढ में 2 एफआईआर दर्ज कर 13 बोतल अंग्रेजी व 22 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफतार किया है। रेवाडी में 2 एफआईआर दर्ज कर 14 बोतल देसी शराब, 36 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बीयर की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है। फतेहाबद में एक एफआईआर दर्ज कर 15 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। जींद में 3 एफआईआर दर्ज कर 57 बोतल देसी शराब बरामद कर 4 आरोपी को गिरफतार किया है। हिसार में एक एफआईआर दर्ज कर 15 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। 

उन्होंने बताया कि सिरसा में दो एफआईआर दर्ज कर 155 बोतल देसी शराब, 24.5 बोतल अंग्रेजी बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। करनाल में एक एफआईआर दर्ज कर 11 बोतल देसी शराब बरामद कर 3 आरोपी को गिरफतार किया है। पानीपत में एक एफआईआर दर्ज कर 11 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। कैथल में दो एफआईआर दर्ज कर 14.8 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। झज्जर में एक एफआईआर दर्ज कर 186 बोतल अंग्रेजी, 12 बोतल देसी शराब और 432 बीयर बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। चरखी-दादरी में एक एफआईआर दर्ज कर 56 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। रोहतक में 2 एफआईआर दर्ज कर 54 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। सोनीपत में 2 एफआईआर दर्ज कर 120 बोतल अंग्रेजी, 230.5 बोतल देसी शराब और 12 बोतल बीयर बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। भिवानी में 2 एफआईआर दर्ज कर 54 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपी को गिरफतार किया है। 

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. ए.एस. चावला ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देशानुसार ऐसे असामाजिक तत्वों को एक साथ कई स्थानों पर निशाना बनाने से सकारात्मक परिणाम होगें तथा ब्यूरो द्वारा भविष्य में भी अवैध शराब, अवैध खनन तथा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार के अभियान चलाते हुए आरोपियों/दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static