क्या कुमारी शैलजा ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा? प्रभारी विवेक बंसल ने बताया सच

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 03:32 PM (IST)

ब्यूरो: पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद से हरियाणा में भी चर्चाएं खूब हैं और कहा जा रहा था कि हाईकमान हरियाणा में भी कांग्रेस अध्यक्ष को बदल सकती है। ऐसे में कुमारी शैलजा के इस्तीफे की पेशकश की खबरें चर्चाओं में थी। लेकिन इस बात को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई औऱ ना ही कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ। ऐसे में हरियाणा कांग्रेस के मुख्य मीडाया प्रभारी निलय सैनी ने भी कहा कि कुमारी शैलजा के इस्तीफे की खबरें बेबुनियाद और गलत हैं।

मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी से भी जानकारी जुटाई गई और उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा ने इस्तीफा नहीं दिया। वहीं सब की निगाहें कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया पर हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कोई ऐसी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है।

बता दें, हरियाणा में दलित चेहरे के रूप में कुमारी शैलजा का काफी दबदबा है और वो लंबे समय से कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही हैं। हाईकमान ने उनपर काफी भरोसा भी जताया है जिसके कारण ही 2019 विधानसभा से तीन महीने पहले जब अशोक तंवर ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनाया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static