तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, 4 लोगों को आई गंभीर चोटें, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:07 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के गांव सोतई में तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आई। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि आरोपी एक्सीडेंट कर मौके से भाग गया। उनका कहना है कि वह किसी शादी में जा रहे थे तभी एक गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनमें से दो के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और दो लोगों के सिर पर चोट आई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)