पानीपत में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत...गांव का ही आरोपी डॉक्टर फरार

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:09 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में जौरासी रोड करहंस गांव के पास एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने रॉन्ग साइड से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौक पर मौत हो गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी गांव का ही डॉक्टर बताया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित राठी गांव जौरासी के रूप में हुई है।

PunjabKesari

मृतक के परिजन ने बताया कि अमित पानीपत स्थित गोल्डन कंपनी में नौकरी करता था और रात की शिफ्ट में नौकरी कर घर की तरफ वापिस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। परिजन ने बताया कि इस सड़क हादसे के बाद उन्हें किसी ने सूचना दी। लेकिन जब तक पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। 

PunjabKesari

2 साल पहले हुई थी शादी

उन्होने बताया, अमित की करीब 2 साल पहले शादी हुई थी। परिजनों ने आरोपी कार्यचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि कार चालक ने गांव का होते हुए भी अमित को अस्पताल लेकर नहीं पहुंचाया। मृतक को मौके पर तडफता छोड़कर फरार हो गया जबकि वह खुद डॉक्टर है।

फिलहाल पुलिस पानीपत के सामान्य अस्पताल में मृतक अमित के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static