स्टाफ नर्सों ने रखा दो घंटे तक वर्क सस्पेंड, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 02:42 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): बहादुरगढ़ में सामान्य अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्सों ने 2 घंटे का वर्क सस्पेंड रखा। स्टाफ नर्सों ने ट्रामा सेंटर के गेट के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भी की। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है। 
PunjabKesari
दरअसल स्टाफ नर्स ने पिछले काफी लंबे समय से वेतन विसंगतियों को दूर करने, रिस्क अलाउंस बढ़ाने और ग्रेड-पे में सुधार करने संबंधी कई मांगों को लेकर संघर्ष करती आ रही है। लेकिन सरकार ने उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं की है।
PunjabKesari
स्टाफ नर्सों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई सालों से केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में वेतनमान बढ़ोतरी, रिस्क अलाउंस बढ़ोतरी ग्रेड पे 4200 से 4600 किए जाने और नर्सिंग अलाउंस 7600 करने के साथ-साथ प्रमोशन पॉलिसी लागू करने की मांग कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static