Sonipat में मसीहा बने राज्य अपराध शाखा के ASI राजेश, 11 साल बाद बिछड़ी बेटी को परिजनों से मिलवाया

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 09:04 AM (IST)

सोनीपत : आज भी इंसानों में इंसानियत है। ये राज्य अपराध शाखा में तैनात एएसआई राजेश ने साबित कर दिखाया है। राजेश एक परिवार के लिए मसीहा बने। उन्होंने 11 साल पहले लापता हुई लड़की को उसके परिजनों से मिलवाया। परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों ने एएसआई राजेश का धन्यवाद किया। 

11 साल बाद बिछड़ी बेटी को परिजनों को ऐसे मिलवाया

एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए बालग्राम राई में बाल कल्याण अधिकारी से मिले थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में कुंडली बॉर्डर पर एक बालिका बेसहारा हालत में मिली थी, तब से वह हमारे पास रह रही है। उन्होंने बालिका से परिवार के बारे में पूछताछ की। वीडियो कॉल के माध्यम से काउंसिलिंग करवाई।

पूछताछ में बालिका ने अपना, पिता व दादा का नाम बताया। जिसके बाद परिजनों की तलाश शुरू की। बालिका के आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों को पता लगाने का प्रयास किया गया। आसपास के राज्यों से गुमशुदा बच्चों का रिकॉर्ड जांचा। जिसमें दिल्ली के नरेला थाना में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली। जिसके बाद नरेला पुलिस से जानकारी प्राप्त कर परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया गया। नरेला से लापता हुई सात वर्षीय भारती राई स्थित केंद्र में रह रही थी। परिवार का पता लगाकर वीडियो कॉल कराई तो मां, मौसी व नानी ने भारती को और भारती ने अपनी मां, मौसी व नानी को पहचान लिया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static