''10 साल में एक खंबा तक नहीं लगवा सकी प्रदेश सरकार'', दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 08:48 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जवाहरलाल नेहरू गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष पर टिप्पणी करना गलत है और उस व्यक्ति की मानसिकता दर्शाते है कि वह कैसी सोच रखता है। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा ने केवल झूठ व दुष्प्रचार कर सरकरा बनाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल के कार्यों को गिनवाए कि उन्होंने क्या कार्य किए हैं। सिर्फ जनता को बहकाकर झूठ की राजनीति की है। वंही दिल्ली चुनाव को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार का बेहतर प्रदर्शन होगा ओर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। जिसके लिए 16 जनवरी को राहुल गांधी की रैली होगी जिसके लिए दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानकर जल्द उनका समाधान करना चाहिए । 

भाजपा 10 साल में एक खंबा नहीं लगवा पाई: दीपेंद्र हुड्डा

सांसद ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बहादुरगढ़ तक मेट्रो लाई गई थी। लेकिन 10 साल में भाजपा सरकार एक भी खंबा नहीं लगा पाई। हुड्डा ने कहा, प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान को लेकर भी प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाए। 

नेता प्रतिपक्ष पर जताई चिंता

दीपेंद्र ने प्रदेश में कांग्रेस संगठन न बनने पर व नेता प्रतिपक्ष को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मामला है और जल्दी इसका समाधान किया जाएगा। आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा जिला विकास भवन में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा लेने के लिए पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस मीटिंग में रोहतक विधानसभा से विधायक भारत भूषण बत्रा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक व महम से विधायक बलराम दांगी सहित तमाम जिले के अधिकारी मौजूद रहे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static