राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का डिप्टी CM ने किया शुभारंभ, 5 लाख बच्चों ने भाग लेकर रचा कीर्तिमान

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन प्रदर्शन की वीडियो देखी और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने डिप्टी सी.एम. को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में करीब 5 लाख बच्चों ने भाग लेकर इतिहास रचने का कार्य किया है। 

वहीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। राज्य मंत्री ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन बाल महोत्सव और अन्य कार्यक्रमों की बुकलेट को भी लांच किया। मंत्री ने प्रदेश में बाल कल्याण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static